धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद। जिले के विभिन्न बैंकों में इन दिनों महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसका कारण मईयां सम्मान योजना है। इसका लाभ लेने के लिए महिलाएं अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराने के लिए बैंकों में पहुंच रही हैं। इस योजना की राशि केवल उन खातों में जमा की जा रही है, जो आधार नंबर से जुड़े हैं। इस वजह से सुबह से ही बैंकों के बाहर महिलाओं की लंबी कतारें लग जा रही हैं। बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक सहित जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी बैंकों की शाखाओं में यही हाल था। बड़ी संख्या में महिलाएं अपने खातों को अपडेट कराने के लिए शाखाओं में जुट रही हैं। नतीजा बैंक के काउंटरों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी। बैंक अधिकारियों की मानें तो वे महिलाएं भी बैंक आ जा रही हैं, जिनके ख...