हल्द्वानी, अगस्त 20 -- लालकुआं। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण खाती को पुनः अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए उनसे क्षेत्र के विकास कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाने का आह्वान किया हैं। इस आशय का पत्र डीएम नैनीताल और मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को भी प्रेषित किया है। अपने दिल्ली स्थित आवास में खाती को अपने प्रतिनिधि का नियुक्त पत्र सौंपते हुए अजय भट्ट ने कहा कि वह क्षेत्र में हो रहे तमाम विकास कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते हुए क्षेत्र के स्थानीय निकाय, पंचायत एवं शासकीय बैठकों में मेरे प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे। खाती सांसद भट्ट के पूर्व के कार्यकाल के दौरान भी उनके प्रतिनिधि रहे। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान पीआरओ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...