बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ठगी के 50 हजार रुपये होल्ड कराकर पीड़ित के खाते में वापस दिला दिए, जिससे पीड़ित ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया। टीम ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि किसी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करने की अपील की है। दरअसल, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरवाखेड़ा के रहने वाले छोटू कुमार पुत्र राजकुमार शर्मा के साथ 28 अक्टूबर 2025 को 50 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया था। शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम थाना बदायूं ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए संबंधित बैंक से संपर्क किया और ठगी की गई राशि को होल्ड करा दिया। पुलिस टीम ने प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाते हुए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं और रकम को सुरक्षित रखा। जांच पूरी होने पर प...