आरा, मार्च 8 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में राम नारायण साह सर्वोदय कॉलेज गंजभड़सरा के दर्जन भर से अधिक शिक्षक और कर्मचारी पहुंचे। सरकारी अनुदान राशि का अब तक वितरण नहीं होने और होली पर्व नजदीक होने के बाद भी महाविद्यालय के आंतरिक स्त्रोत के खाता संचालन पर रोक लगने से होंने वाली परेशानी को उठाया। शिक्षकों ने कहा कि अनुदान की राशि भी वितरित नहीं हो पायी है। वहीं खाता संचालन पर रोक लगने से आंतरिक मद से भी भुगतान होता नहीं दिख रहा है। विवि खाता संचालन पर लगे रोक के आदेश को निरस्त करें। इधर, विवि की ओर से अनुदान वितरण का आदेश दिए जाने और खाता संचालन पर लगी रोक हटाए जाने पर कुलपति के निर्णय का स्वागत किया। कहा कि विवि ने लंबे समय से चल रहे गतिरोध को पाटने की दिशा में शिक्षक और कर्मी हित में कदम उठाया है। साथ ही विवि प्रत...