बरेली, अगस्त 18 -- बहेड़ी। साइबर ठग ने एक व्यक्ति को खाता वेरिफाई करने के नाम पर लिंक भेजकर एक लाख 35 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की तहरीर बहेड़ी थाने में दी है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव पिंदारी अशोक में रहने वाले महेंद्र पाल ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। काल करने वाले ने उसका खाता वेरिफाई करने की बात कहकर उसे एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही उनके खाते से कई बार में 1,35,883 रुपये निकाल लिए। खाते से पैसा कटने का मैसेज आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...