गिरडीह, मई 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। अबुआ आवास दिलाने का झांसा देकर भू-माफिया द्वारा एक महिला की जमीन का फर्जी तरीके से एग्रीमेंट करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। जमीन एग्रीमेंट के एवज में महिला के बैंक खाता में अचानक 90 हजार रुपये आ गए जिससे इस मामले का खुलासा हुआ। तब 32 वर्षीया पीड़िता हलीमा खातुन ने सोमवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इससे अवगत कराया है और इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता फिटकोरिया पंचायत के दोरहिया गांव की रहनेवाली है। थाना में दिए गए आवेदन में महिला ने उल्लेख किया है कि दोरहिया से सटे कजरो गांव से कुछ लोग उसके घर पहुंचे और उसे अबुआ आवास दिलाने का प्रलोभन दिया। वह बगलगीर होने के कारण विश्वास में आ गई। फिर उससे अधार कार्ड और बैंक खाता लेकर सादा पेपर में अंगूठा का निशान ले लिया गया। कहा कि 10 मई को उसके ...