मिर्जापुर, अगस्त 3 -- नरायनपुर,हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट थाना के नरायनपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बैकुंठपुर के आटा चक्की व्यवसाई के यहां पहुंचे कथित पेटीएम कर्मी ने बैंक खाते से 42500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर चलता बना। भुक्तभोगी ने साईबर क्राइम थाना अदलहाट में आन लाइन मुकदमा पंजीकृत करा दिया। बैकुंठपुर निवासी राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि 28 फरवरी को पेटीएम कर्मी दुकान पर आया और कहा कि बैंक आफ बड़ौदा के बचत खाता के स्थान पर करेंट एकाउंट को पेटीएम से जोड़ने की तरकीब बताई। कथित पेटीएम कर्मी ने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मांगकर कुछ करने के बाद चला गया। एक दिन बाद में 29 जुलाई को राजेश बैंक पैसा निकालने गए तो पता चला कि खाते में मात्र 56 रुपया बचा है। बैंक कर्मचारियों ने रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि रतनपुरा जनपद मऊ निवासी अनुराग कुम...