औरैया, नवम्बर 9 -- औरैया, संवाददाता। जिले के समाज कल्याण विभाग में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाखों की हेराफेरी के मामले में आखिर कार्रवाई हुई। जांच में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से 65 लाख 82 हजार रुपए से अधिक की राशि गबन किए जाने का खुलासा हुआ था। वर्ष 2022 में सीडीओ की रिपोर्ट पर डीएम ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज दिया था। जानकारी के अनुसार वृद्धों की पेंशन न मिलने की शिकायतें लगातार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच रही थीं। जब डीएम ने जवाब तलब किया तो विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पेंशन लाभार्थियों के खातों में नियमित रूप से भेजी जा रही है। संदेह होने पर डीएम सुनील कुमार वर्मा ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की। कमेटी की जांच में सामने आया कि वित्तीय वर्ष 201...