प्रयागराज, जून 27 -- प्रयागराज। उरवा ब्लॉक के परानीपुर क्षेत्र के सचिव को वहां से हटाकर मुख्यालय संबद्ध कर दिया है। प्रधान का खाता फ्रीज होने के आदेश के बाद नौ लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ जनसुनवाई कर रहे थे तो यही शिकायत उनके सामने आई। डीएम ने सचिव को वहां से हटाकर मुख्यालय संबद्ध करने का आदेश दिया है। साथ ही निर्देश दिया है कि इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए। परानीपुर ग्राम सभा में प्रधान पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया। जांच अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद प्रथम दृष्टय: आरोप सही लगा तो जिलाधिकारी ने प्रधान का खाता फ्रीज करने का निर्देश दिया था। प्रधान के खाता फ्रीज करने के आदेश के अगले ही खाते से नौ लाख रुपये और निकाले गए। इसकी शिकायत गुरुवार को आई। जिस पर जिलाधिकारी ने सच...