अररिया, अक्टूबर 16 -- अररिया, संवाददाता। हालांकि विधान सभा के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुए तीन दिन गुजर चुके हैं, लेकिन नाम निर्देशन पत्र जमा करने की रफ्तार बहुत सुस्त है। आलम ये है कि तीसरे दिन बुधवार को दो अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों से एक एक अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले के छह विधान सभा सीटों के लिए 13 अक्तूबर से शुरू हुआ है। ये 20 तक चलेगा। बताया गाय कि नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को नरपतगंज एवं जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से एक-एक अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। बताया गया कि नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से जन संभावना पार्टी से अनंत कुमार राय और जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से जन संभावना पार्टी से मुशर्रफ ने नाम निर्देशन पत्र दाखिला किया। नामांकन क...