रामपुर, जुलाई 3 -- स्वार नगर निवासी नीरज रानी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 2021 में मोहल्ले के ही वसीम और उसके दो साथियों ने सरकारी योजना के लाभ का झांसा देकर उनके और उनकी बेटी लाछी शर्मा के बैंक खाते खुलवाए थे। आरोप है कि खातों की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड की फोटो लेकर कहा गया कि दस्तावेज सरकारी कार्यालय में जमा किए जाएंगे। इसके बाद तीनों युवकों का कोई अता-पता नहीं है। पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसे पता चला कि उनके खातों का इस्तेमाल कर विनोद कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर, जिला आजमगढ़ से विदेश भेजने के नाम पर 55,000 रुपये का लेनदेन कर ठगी की गई है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...