बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- राजस्व महाभियान समाप्त, अब कागजातों को किया जायेगा स्कैन जिले की सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लिया गया आवेदन फोटो: कैंप: महाअभियान के अंतिम दिन राजस्व महाशिविर में कार्यों को गति देते कर्मी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जमीन के कागज में त्रुटियों की भरमार है। यही कारण है कि एक माह के राजस्व महाशिविर में ढाई लाख से अधिक रैयतों ने खाता-खसरा, जमाबंदी में सुधार के लिए आवेदन किया है। 19 अगस्त से 20 सितंबर तक जिले की हर पंचायत में महाशिविर लगाकर त्रुटियों में सुधार के लिए आवेदन लिया गया। महाशिविर में आवेदन देने के लिए रैयत पूरे एक माह तक चक्कर लगाते रहे। हर पंचायत में कम से कम एक हजार रैयतों ने कागज में सुधार के लिए आवेदन किया है। यह अभियान खत्म होने के बाद अगले चरण में इस माह के अंत तक जमा किये गये कागजात को स्कैन किया जा...