बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच, संवाददाता। खाता किसी नाम से और उसका संचालन कर रहा कोई दूसरा व्यक्ति। खातेदारों को बैंक में धड़ल्ले से लेनदेन का शक हुआ तो पड़ताल की। खाते से निकासी और जमा कोई दूसरा व्यक्ति कर रहा है। पुलिस को शिकायत पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मुर्तिहा कोतवाली इलाके के चार व्यक्तियों को सुजौली निवासी एक व्यक्ति ने झांसे में लिया। शहर स्थित एक बैंक में खाते सितम्बर 2023 में खुलवाए। इन खाताधारकों के एटीएम व पास बुक भी अपने पास रख धड़ल्ले से धन के लेनदेन किए गए। मुर्तिहा कोतवाली के गंगापुर के सेहरिया निवासी रविन्द्र कुमार मौर्या ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोप है कि सुजौली थाने के चहलवा निवासी धर्मेन्द्र मौर्या ने उसे चार हजार धन का लालच देकर अपने भाई जितेंद्र की मदद से शहर स्थ...