जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- किंजर एसबीआई बैंक में प्रिंटिंग मशीन खराब किंजर , एक संवाददाता किंजर बाजार स्थित एसबीआई ब्रांच में लगा सेल्फ पासबुक प्रिंटिंग मशीन विगत दो माह से खराब है। कई बार इसे स्थानीय बैंक प्रबंधक द्वारा विभाग को सूचना देकर बनवाया भी गया। लेकिन चार-पांच दिनों पर प्रिंटिंग मशीन खराब हो जाता है जिससे खाता धारकों को काफी परेशानी हो रही है। बिहार सरकार ने दस- दस हजार रुपए महिलाओं के खाते में रोजगार के लिए भेजी है। तब से सैकड़ों महिलाएं प्रतिदिन प्रिंटिंग मशीन के पास पासबुक प्रिंट करने आती हैं लेकिन प्रिंटिंग मशीन खराब होने के चलते बैरंग वापस लौट जाते हैं। इस संबंध में प्रबंधक ऋषि कुमार ने बताया कि मशीन में लगी एक विशेष प्रकार का पाट पुर्जा खराब हो गया है जिसके चलते परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार या मंगलवार तक मशीन पूर...