रांची, अप्रैल 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के डोरंडा न्यू फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी बुजूर्ग बृजेश कुमार से खाता अपडेट करने के नाम पर उनसे 1.40 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस संबंध में बृजेश कुमार ने साइबर थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। बृजेश की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उन्हें 20 अप्रैल को एक व्यक्ति ने फोन किया। खुद को स्टेट बैंक का अधिकारी बताया। खाता अपडेट करने के नाम पर उनसे डिटेल लिया और उनके दो खातों से कुल 1.40 लाख रुपए की निकासी कर ली। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...