धनबाद, जुलाई 26 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा के माटीगढ़ में रहने वाले राम प्रसाद तुरी ने बाघमारा पुलिस को लिखित शिकायत देकर एसबीआई के डुमरा शाखा से बैगर कोई जानकारी के 5 लाख 65 हजार रूपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर करने की शिकायत की है। श्री तुरी ने पुलिस को बताया कि इस कार्य में शाखा प्रबंधक विनय कुमार एवं फुसरो का रहने वाले ललन कुमार मल्लाह की सांठगांठ है। शिकायत के आलोक में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दिए गए लिखित शिकायत में राम प्रसाद तुरी ने कहा है कि मेरी मां झलकी देवी बीसीसीएल में कार्यरत थी। उनकी मृत्यु के बाद कंपनी द्वारा मेरे खाता संख्या 37866124575 में 7 लाख 67 हजार 5 सो 52 रुपया ट्रांसफर किया गया। इस दौरान मुझे बिना कोई जानकारी दिए बैंक मैनेजर विनय कुमार एवं ललन कुमार मल...