छपरा, जून 11 -- छपरा। सीएसपी संचालक द्वारा तीन खाता धारकों से लाखों रुपये गबन करने के मामले में भेल्दी पुलिस ने सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया सीएसपी संचालक मुकेश कुमार राय भेल्दी थाने के शोभेपुर गांव के राजेंद्र राय का पुत्र बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार तीन जून को भेल्दी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भेल्दी थाने के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेल्दी के सीएसपी संचालक द्वारा तीन खाताधारकों के कुल 10 लाख 36 हजार रुपये खाताधारकों के खाते में डालने की बजाए गबन कर लिया गया है। इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर सीएसपी संचालक मुकेश कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार राय के द्वारा कांड में अ...