सहारनपुर, जून 19 -- देवबंद। इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित उप डाकघर में रुपयों के जमा और निकासी नहीं होने से खाताधारकों में आक्रोष बढ़ रहा है। क्षेत्र के खाताधारकों ने महानिदेशक (डाक सेवाएं) को भेजे पत्र में उप डाकघर एवं मुख्य डाक घर में हो रही अव्यवस्थाओं को ठीक कराए जाने की मांग की। बुधवार को राजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, अंकित शर्मा, जितेंद्र कोहली और नीरज ने बताया कि रेलवे रोड स्थित उप डाकघर में उनके खाते हैं। बताया कि डाकघर के लिपिक छुट्टी होने पर है। जिस कारण उनके स्थान पर भेजे गए दूसरें लिपिक की आईडी एक्टिवेट नहीं होने से वह आरडी, एफडी समेत अन्य लेन-देन नहीं कर पा रहे हैं। जिससे खाताधारकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जब मुख्य लिपिक छुट्टी पर चले जाते हैं। तभी खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने महानि...