देवरिया, मई 27 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। लार थाना क्षेत्र में महिला समेत दो लोगों से करीब सवा लाख रुपए की ठगी हुई है। लार थाना क्षेत्र के चोरडीहा गांव निवासी बंदना देवी पत्नी चंद्रभान यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि कुछ माह पूर्व मेरा एक बच्चा पैदा हुआ। उसी को लेकर मेरे गांव की एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्वास्थ्य विभाग में कागज देने के नाम पर आधार और पासबुक ली और मेरे नंबर पर कुछ देर बाद फोन कर ओटीपी मांगी। जिसको देने के बाद मेरे खाते से 98 हजार रुपये कट गया। जब मैं मांगने गई तो मारपीट पर उतारू हो गए तो गांव वालों ने बीच बचाव किया। वही रामनगर गांव निवासी असगर ने तहरीर देकर कहा कि मेरी पत्नी आसमा खातून के खाते को बंद बता केवाईसी के नाम पर एक नम्बर से फोन कर ओटीपी मांगा गया और देने के बाद खाते से 26 हजार 500 सौ रुपये कट गया। पुलिस इस ...