गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह शाखा में खाताधारकों का खाता मनमाने ढंग से फ्रीज कर दिए जाने के विरोध में किसान जनता पार्टी ने मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया। कई खाताधारकों का खाता लंबे समय से फ्रीज कर दिए जाने के कारण वे बैंक का चक्कर लगा रहे है। इस परेशानी के सामाधान के लिए किजपा ने धरना दिया। धरना में किसान जनता पार्टी के केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि यूनियन बैंक गिरिडीह शाखा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ऐसे पीड़ित खाताधारक पहुंच रहे हैं जो अपने खातों में जमा राशि की निकासी हेतु वर्षों से चक्कर काट रहे हैं। बैंक अधिकारी हर बार एक ही बात दोहराते हैं कि आपके खाते में किसी ने साइबर क्राइम का पैसा भेज दिया होगा, इसी कारण ऊपर से खाता फ्रीज कर दिया गया है। कॉल सेंटर से ...