सहारनपुर, अगस्त 2 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल कार्रवाई के लिए पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। खाताखेड़ी के मोहम्मद अलीम की पत्नी परमीना (35) ने अपने घर के ऊपरी कमरे में यह कदम उठाया। शुक्रवार को जब परिवार के एक सदस्य ने उन्हें फंदे से लटका देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पिछले कुछ समय से परिवार में तनाव का माहौल था, जिसकी वजह से महिला ने यह कदम उठाया। मृतका परमीना के पांच बच्चे हैं। प्रथम दृष्टया, पुलिस इसे पारिवारिक कलह का मामला मान रही है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि अभी तक पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। तहरीर मिलने के बाद ही इ...