सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी में एक फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पता लगते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने की वजह से शार्ट सर्किट सामने आई है। कारोबारी नुकसान का आंकलन करने में जुटा है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी निवासी इमरान पुत्र इकबाल का क्षेत्र में ही फर्नीचर का गोदाम और कारखाना है। मंगलवार की सुबह गोदाम बंद था। लोगों ने गोदाम से धुआं निकलते देखा। पता लगने पर इमरान भी मौके पर पहुंच गया। क्षेत्रवासियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। ...