सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- महानगर के खाताखेड़ी क्षेत्र में बिना पंजीकरण और अनुमति के संचालित हो रहे एक अवैध क्लीनिक पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर उसे सील कर दिया। यह कार्रवाई सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. कुणाल जैन के नेतृत्व में की गई। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि खाताखेड़ी क्षेत्र में एक अवैध क्लीनिक में नॉर्मल डिलीवरी सहित अन्य चिकित्सकीय गतिविधियां बिना किसी अधिकृत अनुमति के की जा रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान क्लीनिक संचालक न तो पंजीकरण दिखा सके और न ही कोई अन्य वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से क्लीनिक को सील कर दिया। वहीं टीम जब दूसरे क्ल...