छपरा, अगस्त 18 -- रैयत के नाम व चौहद्दी आदि में भी आये त्रुटि के मामले राजस्व महा अभियान में भूमि संबंधी दस्तावेजों में आयेगी पारदर्शिता प्रत्येक हल्का के पंचायत सरकार भवन में या अन्य सरकारी भवनों में विशेष शिविर 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा जिले में अभियान पेज चार की लीड, हिन्दुस्तान पड़ताल नोट: छह की लीड भी पड़ताल ही है छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के अंचलों में राजस्व महा अभियान चल रहा है। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तत्वावधान में राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गयी है, जिसका उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना और जनता को जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारों की सुविधा सीधे उनके द्वार तक पहुंचाना है। यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा। खाता-खेसरा व मौजा से संबंधित अधिक शिकायतें भूमि से संबंधित दस्तावेज में लोगों...