टिहरी, सितम्बर 27 -- राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में शनिवार को प्राचार्य की अनुमति से छात्रसंघ परिषद का गठन संपन्न हुआ। संयोजिका प्रो. निरंजना शर्मा की देखरेख में परिषद का गठन सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से किया गया। चुने गए पदाधिकारियों में सिमरन कोटियाल को अध्यक्ष, मोनिका को उपाध्यक्ष, अनुज भंडारी को सचिव, निधि को सह सचिव, तनीषा को कोषाध्यक्ष, कौशिकी को सांस्कृतिक सचिव और विपिन को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। प्राचार्य प्रो. एके सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...