देहरादून, दिसम्बर 4 -- नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में युवा सांसद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने युवा सांसदों की भूमिका निभाई। सदन में लोकसभा अध्यक्ष का आगमन हुआ सभी सांसदों ने उनका स्वागत किया, तत्पश्चात वर्ष 2025 में विभिन्न स्थानों पर आई आपदा में हुये हताहतों व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर सदन में श्रद्धांजलि व शोक की गई। अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष को सरकार से विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रित किया। विपक्ष की भूमिका में विपिन, तनीषा, खुशी, सिमरन, कृष, प्रीति, रंजन और आयुषी ने प्रश्न पूछे। जिसमें सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री, खाद्य मंत्री, पर्यावरण मंत्री, तकनीकी व...