नई दिल्ली, मई 10 -- मेक्सिको ने गूगल (Google) पर मुकदमा किया है। शुक्रवार को मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबान (President Claudia Sheinbaum) ने बताया कि गूगल मैप्स में उनके देश की खाड़ी को 'अमेरिका की खाड़ी' दिखाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। गलत मैप दिखाने से मैक्सिको काफी नाराज है। मैक्सिको ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 'मुकदमा पहले ही दर्ज करवा दिया गया था।" हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कब और कहां ये मुकदमा दर्ज करवाया गया है। दी गार्जियन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इससे पहले फरवरी के महीने में मैक्सिको की राष्ट्रपति की तरफ से गूगल की पैरेंट कंपनी को चेतावनी दी गई थी। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबान कानूनी सलाह लेने का प्रयास कर रही हैं।रिपब्लिकन ने किया समर्थन इससे पहले गुरुवार को अमेरिका के हाउस आफ रि...