घाटशिला, अप्रैल 28 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालियाम पंचायत के खाड़देवली गांव में श्री श्री अखंड व्यापी हरिनाम संकीर्तन कमेटी के तत्वावधान में 16 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन की धूम मची है।‌ विगत शनिवार को पुजारी अनादी दास ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। पूजा में गांव की महिला और पुरुषों ने पूजा कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद संकीर्तन शुरू हुआ।‌ इससे गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण भगवान की भक्ति में डूबे हुए हैं। संकीर्तन सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।‌ कई संकीर्तन दलों द्वारा संकीर्तन प्रस्तुत किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को दधी महोत्सव के साथ हरिनाम संकीर्तन का समापन होगा। इस हरिनाम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मोंगराज, दिलीप ...