रांची, जुलाई 25 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि झारखंड में मरीज खाट पर ढोए जा रहे हैं और हेमंत सरकार स्वास्थ्य सेवा की बदहाली को नामकरण की राजनीति से ढंकने में जुटी है। अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलने से झारखंड निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी और नोबल पुरस्कार प्राप्त मदर टेरेसा दोनों महान हस्तियों का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-झामुमो झारखंड आंदोलन की सौदेबाजी करते रहे, जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आजसू पार्टी से वार्ता कर अलग राज्य का गठन किया और वनांचल के बजाय झारखंड नामकरण किया। उनका अपमान करना ठीक नहीं। क्लीनिक का नाम बदलने के बजाय राज्य सरकार स्वास्थ्य से संबंधित बुनियादी ढांचा विकसित करने और चिकित्सकों की नियुक्ति पर ध्यान दे तो राज्य की गरीब जनता का भला...