लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 18 -- रमा एकादशी पर नगर के समीपवर्ती कंजा देव स्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम दीवाने सेवा समिति द्वारा संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद कलाकारों ने अपनी मधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे, मैं गाता रहूं हर बार संवारे और हारे का सहारा संवारा जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आए। भक्तिमय संकीर्तन के बीच रमा एकादशी का महत्व भी बताया गया। इस दिन काली चींटियों को आटा या चीनी खिलाने की परंपरा को शुभ माना गया, जो रुके हुए कार्यों की सिद्धि का प्रतीक है। इसके साथ ही देवी लक्ष्मी की पूजा में मखाना, खीर, कमल पुष्प, बताशा, कौड़ी और सुगंधित धूप-दीप...