शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- फोटो : 62 राजस्थान जाते भक्त। खुटार। श्री खाटू श्याम बाबा के विशाल संकीर्तन महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को ज्योति लेने के लिए भक्तों का जत्था श्री खाटू श्याम धाम, राजस्थान के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व भक्तों ने मां पंथवारी मंदिर पर पूजा-अर्चना की और ढोल-नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा मैन रोड होते हुए बंडा चौराहा पहुंची, जहां से जत्था खाटू धाम के लिए निकला। आयोजक श्री श्याम परिवार खुटार ने बताया कि 9 नवंबर को ज्योति लेकर लौटने पर नगर में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी, जबकि 12 नवंबर को मां पंथवारी रोड पर विशाल संकीर्तन महोत्सव का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...