बदायूं, जून 28 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मथुरा बरेली हाइवे स्थित जजपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर में गुरूवार रात चोर ने धावा बोल दिया। मंदिर में सो रहे पुजारी की आंख तक नहीं खुली और चोर खाटू श्याम का चांदी का मुकुट, चांदी की आरती थाली, तीन मोबाइल फोन और करीब पांच हजार रुपये नकद चोरी कर ले गया। मंदिर के महंत मोहित शर्मा पुत्र रामनिवास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चोर की पूरी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की जानकारी सुबह होते ही मंदिर में भक्तों के बीच आक्रोश फैल गया। चोरी हुआ मुकुट एक किलो से अधिक व आरती की थाली लगभग आधा किलो वजनी चांदी की थी। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...