बदायूं, सितम्बर 13 -- बदायूं। मूसाझाग थाना पुलिस ने दातागंज कोतवाली क्षेत्र के खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर सात बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए चांदी के जेवरात, नगदी, अवैध असलहे और उपकरण बरामद किए हैं। एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी प्रेसवार्ता कर बताया कि मूसाझाग थाना पुलिस टीम ने शुक्रवार को गांव महरौली के अंडरपास के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग दिखे तो पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह अपने साथितयों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने अमन यादव, लतीफ शाह, नदीम, प्रिंस शाक्य, शिव रतन यादव, नितेश और कैफ भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक तमंचा दो कारतूस, तीन चाकू, सब्बल, सरिया, प्लास, पेंचक...