बदायूं, अक्टूबर 4 -- कुंवरगांव। नगर के सुप्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मंदिर में पापांकुशा एकादशी व विजयादशमी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को संगीतमयी रामायण का आयोजन हुआ। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह व सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध रामायण सीरियल पर आधारित बाल कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। काशी के विद्वान आचार्य ने कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी मधुर वाणी से संगीतमयी रामायण का वर्णन किया। कार्यक्रम पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ। इसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजकों ने मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह का फूल माला व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता शैलेश पाठक, सुरेश पाल सिंह चौहान, सीओ दातागंज केके तिवारी, इंस्पेक्टर गौरव विश्नो...