भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर। मंदरोजा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाया गया। बाबा की ज्योत एवं रात्रि में कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम भक्त भक्ति के रंग में रंगे रहे। वहीं श्याम भक्त मंडल के महासचिव अशोक लोहारुका ने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर श्याम बाबा का फूलों से भव्य शृंगार किया गया। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा के दर्शन किये। मौके पर अध्यक्ष रोहित झुनझुनवाला, निलेश कोटरीवाल, शिव कुमार गोयनका, कपिल जैन समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...