नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर देशभर में श्रद्धालुओं के बीच बहुत ही पॉपुलर है। हर साल यहां बाबा के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। खाटू श्याम जी का मंदिर देश का एक बड़ा तीर्थ स्थल है, जिसकी पॉपुलैरिटी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मंदिर के आसपास भी कई पॉपुलर टूरिस्ट प्लेसेज हैं? अगर आप खाटू श्याम मंदिर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके आसपास मौजूद इन जगहों पर जाना ना भूलें। चलिए जानते हैं-श्री श्याम कुंड खाटू श्याम मंदिर से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित श्री श्याम कुंड भक्तों के लिए अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है। मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और जीवन में सुख-शांति आती ...