हल्द्वानी, मई 23 -- हल्द्वानी,संवाददाता। तल्ली बमोरी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर, मुखानी का स्थापना दिवस शुक्रवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह शिव मंदिर, मुखानी से ध्वज निशान यात्रा के साथ हुई, जो खाटू श्याम मंदिर पहुंची। यहां भक्तों ने श्रीश्याम बाबा का दिव्य शृंगार कर पूजन किया। गणेश पूजन और श्याम पूजन के साथ धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए। भजन-कीर्तन की स्वर लहरियों से मंदिर परिसर श्याममय हो उठा। धार्मिक अनुष्ठान पुष्कर दत्त शास्त्री के निर्देशन में नितिन उपाध्याय, त्रिलोक भट्ट व पूरन चंद्र पांडेय ने संपन्न कराए। अंत में भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर प्रभु के चरणों में आस्था प्रकट की। जयप्रकाश अग्रवाल, मदनमोहन अग्रवाल, साकेत, विनीत, विपुल, सिद्धांत, विजय, राकेश, आदेश, सौम्या, पुनीत अग्रवाल ...