लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। बीरबल साहनी मार्ग, गोमती तट स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में 22 से 28 नवम्बर तक भागवताचार्य किरीट भाई जी श्रीमद‌्भागवत कथा का रसपान कराएंगे। साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व शुक्रवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में रथ पर भागवताचार्य किरीट भाई विराजमान थे, वहीं महिलाएं सिर पर श्री भागवत जी और कलश लेकर चल रही थी। गाजे- बाजे के साथ निकली कलश यात्रा श्री श्याम मंदिर पर सम्पन्न हुई। इससे पूर्व मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में भागवताचार्य किरीट भाई जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत में तत्व ज्ञान, राजनीति, समाज शास्त्र समेत अन्य सभी विषयों का वर्णन है। इसलिए केवल वृद्धजन व महिलाएं ही नहीं, युवक-युवतियां भी कथा का श्रवण जरूर करें। क्योंकि भागवत कथा जीवन जीने की जटिलत...