सहारनपुर, जुलाई 14 -- नकुड़। शिवालय महादेव मंदिर में खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शनिवार रात शिवालय मंदिर हॉल में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने खाटू श्याम बाबा की आरती करके किया। इस मौके पर श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया और पूजन कर केक काटकर उनका पहला जन्मोत्सव मनाया गया। सहारनपुर से पधारी भजन गायिका ईशा सुखीजा ने भजन सुनाकर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पालिका चेयरमैन ने बताया कि श्याम बाबा के आशीर्वाद से शिवालय महादेव मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो चुका है। जिसने लिए सरकार से वंदन योजना के तहत करीब दो करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। इस मौके पर वैभव गोयल, पवन गुप्ता, धर्मेंद्र राणा , अंकित गोयल...