बिजनौर, जुलाई 20 -- धामपुर। नगीना रोड स्थित गुलमोहर मंडप में खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन सूर्यकांत सुमन ने अपने पोते राजवंश के पांचवें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कराया। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भजन संध्या में पंडित विकास वशिष्ठ द्वारा प्रस्तुत भजन 'हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा हमारा ने सभी का मन मोह लिया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ भजनों का आनंद लिया और खाटू श्याम बाबा का गुणगान किया। आयोजन में सूर्यकांत सुमन, हरिकांत सुमन, दमयंती सुमन, हिमानी सिंह, ओजस्वी चौहान, मानसी, प्रशांत शेखावत, कर्नल सुभाष कुमार, नूतन सिंह, संध्या सिंह, रखना गहलोत, दीप दर्शन, नेहा राणा, वीर राणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। अंत में बाबा की आरती कर प्रसाद और भोजन वितरित किया गया, जिसे सभी श्र...