कोडरमा, नवम्बर 1 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव को लेकर शहर में शनिवार को भक्ति व उल्लास का वातावरण रहा। श्याम निशान महिला मंडल की ओर से 45वीं निशान यात्रा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। झंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ यात्रा की शुरुआत हुई, जहां जीवकांत झा ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर रितेश सिंह ने यजमान बनकर पूजा का सौभाग्य प्राप्त किया। यात्रा झंडा चौक से होकर स्टेशन रोड, श्याम मंदिर व पोद्दार निवास स्थित श्याम मंदिर तक पहुंची, जहां निशान बाबा को अर्पित किया गया। यात्रा के दौरान महिलाएं भक्ति भाव से गीत गाते हुए चल रही थीं। इस यात्रा में कृतिका मोदी, शालिनी सेठ, अंजना केडिया, सारिका केडिया, कुसुम चौधरी, प्रीति गुटगुटिया, रश्मि गुटगुटिया, श्व...