लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ, संवाददाता। ऐशबाग के श्रीराम जानकी मंदिर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में वीर बर्बरीक श्री श्याम बाबा का स्कंदपुराण वर्णित विशेष वैदिक पूजन, भक्तों की सर्व मनोकामना पूर्ति के लिए भव्य आयोजन किया गया। बाबा के समक्ष संक्षिप्त स्कंदपुराण की स्थापना की गई, जिससे आने वाले सभी श्याम प्रेमियों को बाबा के साथ ही उनके लिपि स्वरूप ग्रंथ के दर्शन हो सकें। बताया गया कि 100 दीपक प्रज्जवलित कर, तली पूरी के भोग के साथ सत्व पाठ (वंदना) करने से वीर बर्बरीक अपने भक्त के प्रति प्रसन्न होते हैं। इस मौके पर श्याम सेविका नमिता गुप्ता, सिल्की गुप्ता समेत श्री स्कंदपुराणोक्त वीर बर्बरीक खाटू श्याम कथा प्रचार सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता आयोजन में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...