कोडरमा, अक्टूबर 31 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में शनिवार को श्री संकट मोचन मंदिर, महाराणा प्रताप चौक में खाटू श्याम बाबा का भव्य जन्मोत्सव आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या सात बजे से जोत प्रज्वलन व इत्र वर्षा के साथ होगा। इस अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक भक्ति रस की गंगा प्रवाहित करेंगे। वहीं पटना से आमंत्रित प्रसिद्ध गायिका राधिका सांडीलिया अपने मधुर स्वर से बाबा श्याम को भजनों के माध्यम से रिझाएंगी। जन्मोत्सव पर बाबा श्याम को केक व 56 भोग अर्पित किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से संपन्न होगा। श्री श्याम मित्र मंडल ने सभी श्रद्धालु भक्तों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है। शहर के प्रसिद्ध गायक नवीन पांड्या, नवीन ...