नई दिल्ली, जुलाई 18 -- राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू गांव में बना खाटू श्याम जी का मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यह मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की उम्मीद और विश्वास का प्रतीक बन चुका है। हर साल यहां देश-विदेश से भक्त दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामनाएं लेकर भगवान के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। खाटू श्याम जी को लेकर लोगों की भक्ति इतनी गहरी है कि घरों में उनकी तस्वीरें, लॉकेट्स, और मूर्तियां आम तौर पर देखी जा सकती हैं। लेकिन इस मंदिर से जुड़ी एक बात है जो शायद सबको पता ना हो कि उन्हें 'हारे का सहारा' क्यों कहा जाता है। यह उपाधि उनके नाम के साथ क्यों जुड़ी। चलिए जानते हैं खाटू श्याम जी को 'हारे का सहारा' की उपाधि क्यों दी गई।भगवान खाटू श्याम जी कौन हैं जिन खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए लोग ...