लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- नगर के त्रिलोकीनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को श्री श्याम परिवार सेवा संस्थान छोटी काशी के तत्वावधान में श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव एवं संकीर्तन महोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रभु श्री श्याम के जयकारों के साथ हुई जिससे पूरा मंदिर परिसर श्याम नाम की गूंज से भक्तिमय हो उठा। भक्ति रस से सराबोर संकीर्तन में श्रद्धालु झूमते और भावविभोर होकर नाचते नजर आए। मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्राचीन बालाजी धाम खुटार के महंत नंदन जी महाराज उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू का स्वागत समिति की ओर से बाबा खाटू श्याम जी की छवि भेंटकर सम्मानित किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक सचित सक्सेना (जेबीगंज) ने का...