बागपत, अगस्त 11 -- लहचौड़ा निवासी एक महिला और उसकी बेटी की जयपुर के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब परिवार राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। लहचौड़ा निवासी सुखपाल शर्मा का परिवार लोनी गाजियाबाद में रहता है। शनिवार को सुखपाल की पत्नी शीला, बेटी नेहा, बेटा सोनू, पुत्रवधू सरस्वती और दो वर्षीय पोती सनाया कार से खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। जयपुर के पास पहुंचने पर सरस्वती कार से उतरीं। उनके साथ सोनू और सनाया भी सड़क किनारे चलने लगे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सरस्वती और सनाया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल सोनू को जयपुर के एक अस्पताल म...