मोतिहारी, नवम्बर 4 -- चकिया। श्री श्याम परिवार चकिया के द्वारा नगर परिषद स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के मौके पर श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया था। एकादशी एवं बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य रुप से धर्मशाला परिसर को सजाया गया। कार्यक्रम के दौरान बरसाना से आईं गायिका मनीषा ठाकुर की प्रस्तुतियों पर पूरी रात श्रद्धालु झूमते हुए दिखाई दिए। इसके पूर्व पं ओमप्रकाश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्याम ज्योति की पूजा करवाई। इस अवसर पर चकिया श्याम परिवार द्वारा महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया था। आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय श्याम भक्तों के सामुहिक प्रयास को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...