अमरोहा, नवम्बर 3 -- हसनपुर, संवाददाता । श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में शनिवार रात कलाकारों ने श्याम बाबा के भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। भजन संध्या के समापन पर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। नगर के श्री झारखंड महादेव शिवाला मंदिर पर स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर पर बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का शुभारंभ श्याम बाबा की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके बाद भजन गायक सौरभ मित्तल द्वारा गणेश वंदना, गुरु वंदना व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसी क्रम में बाबा श्याम के भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। जहां भजन गायक कश्यप बहनों के द्वारा लोगों के सहारे बहुत होंगे, मेरा तो सहारा श्याम तू है। पलकों का घर तैयार सावरे, आशा रख पगली आएंगे श्याम आएंगे। खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्च...