साहिबगंज, नवम्बर 2 -- साहिबगंज। श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव को लेकर रविवार को भी कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के पुरुषोत्तम गली में स्थापित खाटू श्याम मंदिर में जन्मोत्सव को लेकर शनिवार की देर रात तक भजन का कार्यक्रम चला। कोलकाता से आये भजन गायक चेतन जयसवाल के नेतृत्व में उनकी टीम ने भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर भजन गायक मंडली ने खाटू श्याम बाबा के भक्ति रस में डूबी एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। उनके गाये भजनों में सांवली सरकार तेरा लीला अपरंपार......, नीले घोड़े लाल लगाम......... सरीखें भजन पर लोगों को खूब झूमाया। देर रात तक श्रोता व भक्तजन भक्ति गीतों के सागर में गोते लगाते रहे। मौके पर श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रवि भगत, शिवम डोकानियां, पुरेाहित महेन्द्र शर्मा, सोनू पा...