बिजनौर, नवम्बर 2 -- बैराज रोड स्थित शक्तिनगर साईं विहार कॉलोनी के सनातन मंदिर में खाटू श्याम जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें जानी-मानी भजन गायिका आकांक्षा मित्तल और उनकी टीम ने बाबा श्याम के भजनों से माहौल को भक्ति रस में रंग दिया। शनिवार की देर रात कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर समिति द्वारा भजन गायिका आकांक्षा मित्तल और उनकी टीम का माला और पटका पहनाकर स्वागत करने से हुई। इसके बाद बाबा श्याम की ज्योति प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गई। कीर्तन में मुजफ्फरनगर से आए भजन गायक आलोक कुमार ने 'हे गणपत दिन दयाला' भजन से शुरुआत की। इसके बाद आकांक्षा मित्तल ने जब 'मैं लाडला खाटू वाले का' भजन गाना शुरू किया तो श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं पाए और भजनों की धुन पर झूम उठे...